Wednesday, September 15, 2010

जाट आरक्षण आंदोलन ने जोर पकड़ा, रेलवे स्‍टेशन फूंका

जाट आरक्षण को लेकर प्रदर्शनकारियों ने बीती देर रात जिले के गांव धरौदी में रेलवे स्टेशन और एक सहकारी मिनी बैंक में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रात से ही नरवाना़ रोहाना मार्ग भी जाम कर दिया। इसके अलावा जिला में अलग़-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने जींद और रोहतक, जींद और हिसार तथा जींद और बरवाला मार्ग भी जाम कर दिया।

Page Three Newspaper-A Simple & Faster Way To Search Matrimonial Needs
मामले की जानकारी देते हुए नरवाना पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि बीती देर रात करीब 10 बजे प्रदर्शनकारियों ने गांव धरौदी में रेलवे स्टेशन व सहकारी मिनी बैंक की एक शाखा में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी।
बाद में कुछ गांव वासियों और दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जाट आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने गांव के बाहर नरवाना़ रोहाना मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। कई मार्ग पर आज भी हरियाणा रोडवेज की बसे नहीं चलीं।