Wednesday, September 15, 2010

अमेरिकी छात्रों को ओबामा ने दी क़डी मेहनत की सलाह

Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी छात्रों को भारत और चीन के छात्रों की अपेक्षा क़डी मेहनत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में अमेरिका की सफलता उनके कंधों पर निर्भर है, इसलिए उन्हें अपना लक्ष्य ऊंचा रखना चाहिए। राष्ट्रपति मंगलवार को पेन्सिलवेनिया मैग्नेट स्कूल में बच्चाो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ""आपका अपने प्रति दायित्व है और अमेरिका का दायित्व आपको सर्वोत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है। मौजूदा समय में चीन के बीजिंग और भारत के बेंगलुरू शहर के छात्र पहले से क़डी मेहनत कर रहे हैं। इसलिए आपकी मेहनत 21वीं सदी में अमेरिका की सफलता तय करेगी।"" राष्ट्रपति ने मास्टरमैन लेबोरेट्री और डेमॉन्सट्रेशन स्कूल के छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, "" जिस तरह की शिक्षा आपको दी जा रही है, उससे हम सभी को साथ-साथ काम करने का मौका मिलेगा। आपका भविष्य आपके हाथों में है। आप जैसा चाहें अपने को बना सकते हैं। आप जितना ब़डा स्वप्न देखेंगे, उतना ही आप मेहनत और पढ़ाई पर ध्यान देंगे।"" राष्ट्रपति ने बच्चाों को अपने जीवन से उदाहरण देते हुए कहा, "" मैं अपने जीवन में बहुत अनुशासित नहीं था और न ही मैं सबसे अच्छा विद्यार्थी रहा। मैं गलतियां करता था लेकिन मेरी मां ने मुझे समझाया, जिससे मैं अपनी पढ़ाई और बाद में काम के प्रति गंभीर हो गया। इसलिए, आपको अपने हर काम में गुणवत्ता और अनुशासन लाना होगा।"" राष्ट्रपति ने कहा, ""यदि क़डी मेहनत करने से मेरे जीवन में बदलाव आ सकता है तो यह आप सभी में बदलाव कर सकता है।""