औरंगाबाद. मुंबई में एक बेरहम पति द्वारा अपनी पत्नी को बेचने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त खबर के अनुसार औरंगाबाद के रहने वाली रेहना को उसके पति इरफान ने मुंबई बुलाकर सिर्फ 40 हजार में बेच दिया। हालांकि बाद में लड़की के परिवार वालों ने 40 हजार रुपया चुकता करके रेहाना को मुक्त करा लिया।
परिवार वालों ने इरफान और उसके तीन साथियों के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करा दिया है, जिसके बाद पुलिस इरफान की तलाश में जुटी है लेकिन इरफान अभी फरार है। औरंगाबाद के डीसीपी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इरफान पहले भी झारखंड़ के धनबाद में एक शादी कर चुका है यह उसकी दूसरी शादी है लेकिन हम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
खबर के अनुसार इरफान (36) औरंगाबाद से मुंबई आकर दिहाड़ी पर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी रिहाना भी मुंबई में काम करना चाहती थी, जिसके बाद इरफान ने पत्नी को औरंगाबाद से मुंबई बुला लिया लेकिन रेहाना इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि इरफान उसका सौदा पहले ही कर डाला है।
रेहाना जब मुंबई आई तो इरफान ने उसे एक अनजान आदमी के घर रुकवा दिया जिसके बाद पत्नी को घर में अकेला छोड़ इरफान बाहर जाने लगा। रेहाना ने इरफान को रोका लेकिन उसने कहा कि वह कुछ ही घंटों में वापस आ जाएगा। काफी देर बीतने के बाद भी इरफान वापस नहीं आया। घर में अपने आपको अकेली देख रेहाना विचलित होकर रोने लगी।रेहाना को रोता देख मकान मालिक उसके पास आया और बोला कि इरफान अब नहीं आएगा क्योंकि उसने तुझे बेच दिया है। मैंने पूरे 40 हजार रुपए देकर तुम्हें खरीदा है। अब तुम यहीं पर रहोगी, घर से बाहर जाने की कोशिश मत करना। अगर जाना हो तो मेरा पहले पूरा पैसा चुकता करना पड़ेगा। यह बात सुनकर रेहाना के पैरों तले जमीन खिसक गई।
उसने मकान मालिक से अपने घर (औरंगाबाद) फोन करने की इजाजत मांगी। जिसके बाद रेहाना ने परिवार वालों को इरफान की सारी करतूतें बताईं। घर वाले आनन-फानन में पैसा लेकर मुंबई पहुंच गए और 40 हजार रुपया देकर रेहना को मकान मालिक के चंगुल से मुक्त कराया।