
लखनऊ. योग गुरु बाबा रामदेव राजनीति में उतरने को तैयार नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में लखनऊ में दावा किया कि करोड़ों दलित उनके अनुयायी हैं और वे अगर बदलाव लाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे तो सब उनका साथ देंगे।
रामदेव ने इस दौरान उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि माया को दलितों की जरा भी चिंता नहीं है। उनके राज में दलित सिर्फ आलीशान पार्कों में अपने नेताओं की प्रतिमाएं निहार कर खोखला गौरव महसूस कर सकते हैं। इससे दलितों के पेट नहीं भरते और न ही उन्हें इन पार्कों में आसरा मिलता है।
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से प्रेरित नजर आए रामदेव ने कहा,‘मैंने अपने अनुयायियों से कहा है कि वे दलितों के घरों में ठहरें, उनके दुख-दर्द बांटें और जितनी हो सके उनकी मदद करें।’ रामदेव ने कुछ दिन पहले ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि वे आम आदमी से जुड़े मसले उठाने के लिए खुद की पार्टी खड़ी करेंगे।
रामदेव का कहना है कि तमाम राजनीतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक समूहों ने तंत्र में एक बड़े बदलाव की जरूरत महसूस की है और ‘जल्द ही पूरी व्यवस्था में बड़ा उलटफेर दिखाई देगा।’