Thursday, April 15, 2010

चीन भूकंप: 760 मृतकों का पता चला, जीवित लोगों की तलाश जारी


बीजिंग। चीन के सुदूर पश्चिमोत्तर प्रांत छिंग हाय में 7.1 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप से मरने वालौं की संख्या बढकर 760 हो गई है और करीब 11,477 लोग घायल हुए है। शक्तिशाली भूकंप में जीवित बचे लोगों तक पहुंचने और मलबा हटाने के काम में जुटे राहतकर्मियों को सर्द मौसम, तेज हवाओं एवं कुछ और झटके आने से खासी दिक्कतों का सामना करना प़ड रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार को किंघई प्रांत में आए भूकंप में मृतकों की संख्या 760 हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 243 लोग अभी भी लापता है और घायलों की संख्या 11,477 है। प्रवक्ता ने बताया कि 4,200 घायलों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। भूकंप से 15,000 आवासीय इमारतें ढह गई हैं जिस वजह से लगभग 100,000 लोगों को बेघर हो गए। अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को दूसरे स्थानों पर ले जाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ब़डी संख्या में लोग ग्येगू कस्बे में ढही इमारतों के मलबों में दबे हुए हैं। भूकंप का केंद्र इसी कस्बे के निकट था। इस कस्बे की आबादी लगभग 100,000 है और यह समुद्र के स्तर से 4,000 मीटर ऊपर है। ग्येगू कस्बे की 85 फीसदी से अधिक इमारतें ढह गई हैं। यहां अधिकतर मकान मिट्टी और लक़डी के बने हुए थे।
शिन्हुआ ने खबर दी है कि प्रभावित इलाकों में पहुंचे चीन के उपप्रधानमंत्री हुई लियांगयु ने अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर बचावकार्य चलाने को कहा। सरकारी संवाद समिति ने कहा, उप प्रधानमंत्री ने सेना और स्थानीय लोगों से संयुक्त अभियान चलाने को कहा है ताकि फंसे लोगों को बचाया जा सके। गुरूवार के भूकंप का केंद्र 40.1 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.5 डिग्री पूर्वी देशांतर में नौ किलोमीटर की गहराई में स्थित था। लोक सुरक्षा मंत्रालय ने 1775 दमकल कर्मियों, 460 पुलिस अधिकारियों और 160 चिकित्साकर्मियों को प्रभावित इलाकों की ओर रवाना किया है।