Saturday, August 21, 2010

आईसीसी ने दी संगकारा को क्लीन चिट

दांबुला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने न्यूजीलैड के गेंदबाज नाथन मैकुलम के साथ भिडने वाले कुमार संगकारा को क्लीन चिट देते हुए कहा कि श्रीलंका कप्तान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं है।

शुक्रवार को श्रीलंका और न्यूजीलैड के मैच में दोनों खिलाडियों के बीच तू-तू मैं-मै हो गई थी। मैच के दौरान एक रन लेते समय संगकारा गेंदबाज मैकुलम से टकरा गए। संगकारा का कंधा मैकुलम से लगा। इसके बाद उन्होंने मैकुलम से काफी बहस की। मैच के बाद रैफरी एनल हस्र्ट ने संगकारा को तलब किया। मामले की सुनवाई के दौरान संगकारा पर आईसीसी के कोड आफ कंडक्ट के लेवल-2 का आरोप लगा। इस लेवल पर खेल के बीच में जानबूझकर और गलत तरीके से दूसरे खिलाडियों को टक्कर मारने का दोषी पाया जाता है। लेकिन रेफरी ने विडियों देखने के बाद श्रीलंकाई कप्तान को बरी कर दिया। हस्र्ट ने कहा, मैने घटना को विडियो फुटेज में देखा।
Page Three Newspaper-A Simple & Faster Way To Search Matrimonial Needs
इसके अलावा मैने अंपायरों से भी बात की। इस वीडियो को देखने के बाद इस बात पर संदेह होता है कि टक्कर जानबूझकर मारी गई। श्रीलंका और न्यूजीलैड का यह मैच बारिश की वजह से अधूरा रह गया। गुरूवार को भी बारिश की वजह से मैच का एक दिन के लिए टाल किया गया था। जब शुक्रवार को भी मैच पूरा नहीं हो सका तो आखिरकार दोनों टीमों को अंक बांटने पडे। शुक्रवार की घटना के बाद श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने संगकारा को अपना व्यवहार सही रखने के लिए कहा है।