Sunday, March 21, 2010

रेडियो जॉकी बने गाँव वाले

गुड़गाँव में एक अनोखा रेडियो स्टेशन चल रहा है. 'गुड़गांव की आवाज' नाम के इस सामुदायिक रेडियो स्टेशन के रेडियो जॉकी खुद ग्रामीण है. इसके लिए पहले इन्हें प्रशिक्षित किया गया.24 घंटे प्रसारित होने वाले इस रेडियो स्टेशन से करियर, व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्थानीय संगीत, खेल और स्थानीय मुद्दों पर आधारित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है. कार्यक्रमों का प्रसारण हिंदी और हरियाणवी में होता है. इसका प्रसारण 107.8 MHz पर होता है.
इस रेडियो स्टेशन की शुरुआत 19 नवंबर 2009 को हुई थी और इसे एक गैर सरकारी संगठन 'द रिस्टोरिंग फोर्स' की सहायता से चलाया जा रहा है.
शुरूआती दौर में कई महीनों तक गाँव वालों को रेडियो से सम्बंधित तकनीक सिखाई गयी. प्रशिक्षण पाने वाले ज्यादातर ग्रामीण को रेडियो के तकनीकी पक्ष के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वे कम पढ़े - लिखे थे. उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी और अधिकतर ने पहले कभी कंप्यूटर को छुआ तक नहीं था. लेकिन प्रशिक्षण के बाद वे काफी कुछ सीख गए और अपने कार्यक्रम को खुद से एडिट करने लग गए.
इस रेडियो स्टेशन के अलग - अलग जगहों पर स्थानीय रिपोर्टर हैं. ये रिपोर्टर ग्रामीण ही हैं जो अपनी आस-पास की खबरें रेडियो स्टेशन को भेजते हैं. दरअसल यह एक कम्युनिटी एफएम रेडियो है. लेकिन इसपर फ़िल्मी गीतों की जगह स्थानीय गीतों और भजनों का प्रसारण किया जाता है.