दिल्ली,२७ मार्च . जर्नलिस्ट ऐसोसिऐसन ऑफ़ इंडिया के ४थे वार्षिक अवार्ड समारोह में विभीन्न राज्यों से आये पत्रकार व कलाकारों को सम्मानित किया गया , केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री हरीश रावत ने पत्रकारों को अवार्ड प्रदान किये."जर्नलिस्ट ऐसोसिऐसन ऑफ़ इंडिया" विगत ४ सालों से इस सम्मान समारोह का आयोजन कर रहा है.
इस शनिवार २७ मार्च 2010 को नई दिल्ली स्तिथ फीकी ऑडिटोरियम में सायें ८ बजे मुख्य अतिथि ने दीप प्रजवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया. दूर दराज से आये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से वहां उपस्तिथ लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों व कलाकारों को प्रशास्त्री पत्र व ट्राफी प्रदान की गयी. विभिन्न राज्यों से आये पत्रकारों को उनके विशिस्ट कार्र्यो के लिए सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में उत्तरांचल से प्रदीप चौधरी को "बेस्ट जर्नलिस्ट ऑफ़ उत्तरांचल" का सम्मान प्रदान किया गया. केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री हरीश रावत ने उन्हें प्रशस्त्री पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया.