Friday, March 26, 2010

विद्या को बेगम बनाना चाहते हैं मिल्खा

मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह चाहते हैं कि उनकी ज़िन्दगी पर बनने वाली फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में विद्या बालन उनकी पत्नी का किरदार निभाएं

मिल्खा ने कहा है कि जब भी वो विद्या को देखते हैं वो अपनी पत्नी निर्मल के बारे में सोचते हैं
उनके मुताबिक विद्या ही उनकी पत्नी के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगी
हालाँकि अभी इस फिल्म की नायिका का नाम तय नहीं हो पाया है लेकिन मिल्खा ने विद्या से गुजारिश की है वो इस फिल्म में काम करें
वहीँ भाग मिखा भाग के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा का कहना है कि इस फिल्म में मिल्खा की पत्नी का किरदार बहुत ही जानदार है और हमें ऐसी अदाकारा की तलाश है जो इस किरदार में जान डाल दे
मिल्खा सिंह ने जरूर विद्या का नाम सुझाया है लेकिन अभी कुछ तय नहीं हो पाया है कि कौन इस किरदार को निभाएगा
हम जल्द ही हिरोइन का नाम तय कर लेंगे