Tuesday, March 30, 2010

मौलाना ने किया बच्चों से कुकर्म

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने एक मदरसे से एक मौलाना को बच्चे से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शक्तिनगर के रोशनआरा मदरसे में बच्चों को इस्लाम की दीनी तालीम देने वाले मौलाना ने ही इस्लाम के उसूले से खिलवाड़ करते हुए बच्चों के साथ अनैतिक सेक्स किया।मदरसों में ज्यादातर इस्लामी तालीम दी जाती है और इस्लाम अनैतिक सेक्स संबंध के सख्त खिलाफ है। यहा तक की इस्लाम पति को भी पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की इजाजत नहीं देता। ऐसे में मदरसे के मौलाना पर बच्चों का सेक्स शोषण करने का आरोप और संगीन हो जाता है।
मदरसे में इस्लाम की तालीम देने वाले मौलाना इमरान पर वहां पढ़ने वाले 11 से 17 साल आयु वर्ग के चार छात्रों ने अनैतिक सेक्स करने का आरेप लगाया है। इन बच्चों का कहना है कि मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना उन्हें अपने कमरे में बुलाकर उनसे पैर दबवाते थे और उनके साथ जबरदस्ती करते थे।
यह छात्र किसी तरह मदरसे से भागकर गाजियाबाद पहुंचे और वहां पुलिस में शिकायत करवाई। गाजियाबाद के एसएसपी रघुवीर लाल ने बच्चों की शिकायत पर केस दर्ज करवाते हुए दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी।
अब मौलाना इमरान के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले की पुष्टी की है। वहीं मदरसा प्रशासन का आरोप है कि यह मदरसे को बदनाम करने की शाजिस है, उल्टा यह चारो लड़के ही मदरसे में पढ़ने वाले अन्य बच्चों का सामान चुराकर भागे हैं।