नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के परिवार और सपा से निष्काषित अमर सिंह में मतभेद बढ़ता जा रहा है। अमर सिंह ने साफ कहा कि मैं अमिताभ बच्चन का प्रवक्ता नहीं हूं। मैं जया बच्चन को भी सभी बाध्यता से मुक्त करता हूं।
दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए अमर ने कहा कि जब उन्हें सपा से निकाला जा रहा था जया ने उनके समर्थन में नहीं आईं और अब कह रही हैं कि वे मुझे मिस कर रही हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि मैं भी उन्हें मिस कर रहा हूं।
अमर ने कहा कि जया भाभी ने कहा था कि वह सपा में हैं और अमर सिंह बाहर। मैं उन्हें बहुत याद करती हूं। ऐसे में मैं जया भाभी को कहना चाहूंगा कि मैं भी उन्हें बहुत याद करता हूं।
सिंह ने कहा कि जया भाभी आप कहां हैं? मैं नहीं जानता हूं। लेकिन सपा के प्रवक्ता कह रहे हैं कि जया बच्चन एक शो पीस हैं। सभी बॉलीवुड कलाकार बस कलाकार ही हैं, इससे अधिक नहीं।
अमर सिंह यहां भी नहीं रुके और कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मनोज तिवारी और जया प्रदा मेरे साथ हैं। मैं आपको बहुत मिस कर रहा हूं। सिंह ने कहा कि मुझे समर्थन दो कलाकार कर रहे हैं और उन दोनों को सपा से निकाल दिया गया है।