Monday, March 29, 2010

पुलिस के खिलाफ दर्ज 60% शिकायतें झूठी

नई दिल्ली. देश में पुलिस की छवि भले ही कितनी ही खराब हो लेकिन सरकारी आंकड़ें इसके ठीक उलट है। यदि इन आंकड़ों की माने तो पुलिस के खिलाफ दर्ज शिकायतों में साठ फीसदी शिकायतें झूठी होती हैं।
एक साल में पुलिस के खिलाफ 49 हजार शिकायतें आईं लेकिन इसमें से साठ फीसदी शिकायत जांच में झूठी निकली। यह चौंकाने वाला तथ्य ताजा सरकारी आंकड़ों में निकल कर सामने आया है।
वर्ष 2008 में मध्य प्रदेश और दिल्ली में पुलिस के खिलाफ सबसे अधिक शिकायत दर्ज हुईं। कुल आंकड़ों का पचास फीसदी इन दो राज्यों से है। नेशनल क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो के अनुसार, मध्य प्रदेश में 35.8 यानी 18315 और दिल्ली में 6031 और उत्तर प्रदेश में 6015 शिकायतें दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश में दर्ज कुल शिकायतों में से 78 फीसदी यानी 14306 शिकायतें झूठी निकली। जबकि उत्तर प्रदेश में दर्ज शिकायतों में से पचास फीसदी यानी 3007 शिकायतें झूठी निकलीं। जबकि दिल्ली में सत्तर फीसदी शिकायतें फर्जी निकली। जबकि पूरे देश की बात करें तो 29577 यानी 60.40 फीसदी जांच में झूठी निकलीं।