Friday, April 23, 2010

विप्रो को 1209 करोड़ रुपये का मुनाफा

देश की तीसरी सबसे बड़ी सूचना तकनीक (आईटी) कंपनी विप्रो टेक्नोलॉजीज के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक ही रहे हैं। साल-दर-साल आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,001 करोड़ रुपये से 21% बढ़कर 1209 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 6,451 करोड़ रुपये से 8% बढ़कर 6,982 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस 6.88 से बढ़कर 8.29 हो गयी।
पूरे वित्त वर्ष 2009-10 की बात करें, तो कंपनी का मुनाफा 3, 876 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 4,593 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी की कुल आय 25,533 करोड़ रुपये से 6% बढ़कर 27,124 करोड़ रुपये हो गयी।
विप्रो टेक्नोलॉजीज ने मौजूदा 3 शेयरों में 2 बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने पिछली तिमाही के दौरान 27 नए ग्राहक जोड़े। साथ ही कंपनी ने 5,325 नये कर्मचारी भी जोड़े।