देश की तीसरी सबसे बड़ी सूचना तकनीक (आईटी) कंपनी विप्रो टेक्नोलॉजीज के नतीजे बाजार की उम्मीदों के मुताबिक ही रहे हैं। साल-दर-साल आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,001 करोड़ रुपये से 21% बढ़कर 1209 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 6,451 करोड़ रुपये से 8% बढ़कर 6,982 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर आमदनी यानी ईपीएस 6.88 से बढ़कर 8.29 हो गयी।
पूरे वित्त वर्ष 2009-10 की बात करें, तो कंपनी का मुनाफा 3, 876 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 4,593 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान कंपनी की कुल आय 25,533 करोड़ रुपये से 6% बढ़कर 27,124 करोड़ रुपये हो गयी।
विप्रो टेक्नोलॉजीज ने मौजूदा 3 शेयरों में 2 बोनस शेयर देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने पिछली तिमाही के दौरान 27 नए ग्राहक जोड़े। साथ ही कंपनी ने 5,325 नये कर्मचारी भी जोड़े।