Wednesday, July 28, 2010

पाक : विमान दुर्घटनाग्रस्त, 10 शव बरामद

इस्लामाबाद। तुर्की से इस्लामाबाद के लिए जा रहा एयरब्लू एयरलाइंस का विमान बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद क्षेत्र में मारगला की पहाडियों में दुर्घटनास्त हो गया। जीओ न्यूज के मुताबिक विमान में चालकदल सहित 146 लोग सवार थे। अब तक पांच लोगों को बचा लिया गया है जबकि दस लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
जीओ न्यूज के मुताबिक विमान में पांच बच्चों और पांच चालक दल सदस्यों सहित 146 लोग सवार थे जबकि 12 लोग भाग्यशाली रहे जो इस फ्लाइट को पक़डने से चूक गए थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस्लामबाद जाने वाली इस एयरबस 320 ने ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7:50 बजे कराची से इस्लामाबाद के लिए उ़डान भरी थी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दुर्घटना से पहले विमान काफी नीचाई पर उ़ड रहा था। क्षेत्र में मंगलवार से बारिश हो रही है इसलिए संभव है कि खराब मौसम के कारण पायलट नीची उ़डान भर रहा हो। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई जिसकी धुएं दूर तक दिखाई दे रही थी। सघन बचाव कार्य जारी है, हालांकि घटनास्थल काफी ऊंचाई पर होने के कारण इसमें काफी कठिनाई आ रही है। जीओ न्यूज ने केपिटल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सीडीए) के चेयरमैन के हवाले से कहा कि दुर्गम पह़ाडी क्षेत्र होने के कारण बचाव कार्यो में भारी दिक्कत आ रही है।
हालांकि रक्षकदल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अब तक पांच लोगों को बचाया जा चुका है और दस शव बरामद कर लिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री रहमान मलिक ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और बचाव और ब्लैक बॉक्स की तलाश का अभियान जारी है। सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट कंट्रोल टॉवर ने विमान को उतरने का संकेत दे दिया था। उस समय यह विमान हवाई अड्डे से आठ किलोमीटर दूर था। इस बीच, प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रक्षा मंत्रालय को घटना की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।