Thursday, July 29, 2010

महंगाई पर संसद में तीसरे दिन भी गतिरोध

नई दिल्ली ।। संसद के दोनों सदनों में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी महंगाई के मुद्दे पर गतिरोध जारी रह

विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक और फिर शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने सदन में प्रश्नकाल स्थगित कर नियम 184 तहत चर्चा की मांग की। जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने भी उनकी मांग का समर्थन करते हुए तत्काल चर्चा की मांग की। इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में तीखी नोंक-झोंक शुरू हो गई। हंगामा देखते हुए लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 तक स्थगित कर दी।
कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी विपक्षी सदस्य चर्चा की मांग पर अड़े रहे। विपक्ष के कई सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंच गए। आखिकार मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले बुधवार को विपक्ष की ओर से दिए गए कार्यस्थगन प्रस्ताव को मीरा कुमार ने नामंजूर कर दिया था। लोकसभा की कार्यवाही पिछले कुछ दिनों से महंगाई के मुद्दे पर ही बाधित है।

उधर, राज्यसभा में भी महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने हंगामा जारी रखा। गुरुवार सुबह राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने पर विपक्षी सदस्यों ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की परंतु हंगामा नहीं थमा। इस वजह से उन्होंने सदन कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।

राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष की ओर से नारेबाजी और हंगामा तेज हो गया। इसके बाद उप सभापति के. रहमान खान ने सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित कर दी। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी इसी मुद्दे पर सदन की कार्यवाही नहीं चल पाई थी।