बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार त़डके एक स़डक हादसे में छह कावंडियो की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। पुलिस के अनुसार नांगल थाना क्षेत्र में बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर कावंडियो से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मेरठ रोडवेज की एक अनुबंधित बस ने टक्कर मार दी। बस हरिद्वार से वापस लौट रही थी जबकि कावंडिए हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। नांगल थाना प्रभारी नानक चंद ने संवाददाताओं को बताया कि सभी घायल कावंडियो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 10 की हालत नाजुक बनी हुई है। बस चालक भी घायल हो गया है हालांकि बस में कोई यात्री सवार नहीं था। नानक चंद के मुताबिक सभी कावंडिए मेरठ जिले के हस्तिनापुर इलाके के रहने वाले थे।
दूसरी और हरिद्वार से ऋषिकेश जा रहा एक ट्रक पौ़डी जिले में खाई में गिर गया जिसमें तीन कावंडियो की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक ट्रक (यूपी 15एटी 2440) में चालक सहित 34 लोग सवार थे और यह हरिद्वार से ऋषिकेश जा रहा था। यह हादसा पौ़डी जिले के गंगाभोगूल गांव के पास सुबह 7.30 बजे उस समय हुआ जब ट्रक स़डक से खाई में गिर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को देहरादून रेफर कर दिया गया है और बाकी को ऋषिकेश के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पौ़डी के जिलाधिकारी दिलीप जावलकर ने कहा, ""यह हादसा जिले के गांगाभोगूल गांव के पास हुआ। घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।""