कोलंबो। पी. सारा ओवल मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम को अंतिम सत्र में दो लगातार सफलता दिलाई थी, तब श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने सबसे तेजी से 8000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छो़ड दिया था। संगकारा तीसरे दिन गुरूवार को 12 रन पर नाबाद लौटे थे। बारहवां रन बनाने के साथ संगकारा ने टेस्ट मैचों में 8000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 91वें टेस्ट मैच की 152वीं पारी में यह कीर्तिमान स्थापित किया जबकि तेंदुलकर ने 154वीं पारी के दौरान इतने रन पूरे किए इस दौरान संगकारा ने 23 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। संगकारा टेस्ट मैचों में श्रीलंका के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
उनसे आगे पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने हैं, जिनके नाम 9000 से अधिक रन दर्ज हैं। इस श्रृंखला में संगकारा एक शतक, एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक के साथ मैन ऑफ द सीरीज की दौ़ड में सबसे आगे चल रहे हैं।