उधर, श्रीनगर में भी हालात तनाव भरे हैं। यहां विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी की घटना हुई। बताया जा रहा है कि पाटन में गुस्साई भीड़ पर सुरक्षा बलों की फायरिंग में एक की मौत हो गई।
www.page3news.in
इस बीच सरकार ने जुमे की नमाज की इजाजत दी। नमाज के बाद हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि उन्होंने सरकार के सामने चार प्रस्ताव रखे हैं, जब तक ये प्रस्ताव नहीं माने जाते विरोध जारी रहेगा।
इन प्रस्तावों के मुताबिक- घाटी से सुरक्षा बलों को हटाया जाए। आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट को रद्द किया जाए। शहरों, कस्बों में बने बंकरों को हटाया जाए और अलगाववादी नेताओं समेत सभी बंदियों को बिना शर्त रिहा किया जाए।