नई दिल्ली. मशहूर उद्योगपति एवं राज्यसभा सदस्य विजय माल्या की बेवसाइट हैक कर भारतीय साइबर वर्ल्ड को चुनौती देने वाले पाकिस्तानी साइबर आर्मी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर बकायदे अपना अकाउंट खोल रखा है। पाक साइबर आर्मी ने कहा है कि भारतीय हैकर्स लंबे समय से पाकिस्तानी साइबर कम्युनिटी को नुकसान पहुंचा रहे है और उन्हें यह गलतफहती है कि पाकिस्तानी कुछ नहीं कर सकते।
माल्या की हैक वेबसाइट पर हैकरों ने ‘खतरे के निशान’ के साथ लिखा था 'फील द पाकिस्तान'। उसने लिखा, ‘हम सो रहे हैं। मरे नहीं हैं। पाकिस्तानी वेबसाइटों के हैक किए जाने का पाकिस्तानी साइबर आर्मी ने बदला ले लिया है। तुम आग से खेल रहे हो। यह बच्चों का खेल नहीं है। हम तुम्हें आखिरी बार चेतावनी दे रहे हैं। यह मत सोचो की साइबर दुनिया में तुम सुरक्षित हो। हम तुम्हारे साइबर स्पेस को नर्क में पहुंचा सकते हैं। यदि भारतीयों द्वारा कोई पाकिस्तानी वेबसाइट हैक की गई तो हम इसका भी बदला लेंगे।’
पाक साइबर आर्मी ने कहा है, ‘अब सभी पाकिस्तानी इंटरनेट यूजर चैन की नींद सो सकते हैं क्योंकि उनकी साइबर आर्मी जाग चुकी है। पाकिस्तान जिंदाबाद।’ इसने आरोप लगाया कि भारतीय वेब हैकर्स के ग्रुप एचएमजी ने इससे पहले पाकिस्तान की आधिकारिक और महत्वपूर्ण वेबसाइट हैक की हैं। पाक साइबर आर्मी ने इसके जवाब में कई भारतीय वेबसाइटें हैक कीं ताकि दुनिया को यह पता चल सके कि साइबर जगत में पाकिस्तानी भारतीयों के मुकाबले कमजोर नहीं हैं।
Page Three Newspaper-A Simple & Faster Way To Search Matrimonial Needs |
वर्ष 2007 से पाकिस्तान साइबर आर्मी ने ओएनजीसी समेत कई भारतीय वेबसाइटें हैक की हैं। भारत में कम्प्यूटर सुरक्षा पर नजर रखने वाले सरकारी संगठन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का कहना है कि इस साल जनवरी से जून तक 4300 से अधिक भारतीय वेबसाइटें हैकर्स का शिकार हुई हैं।