
एक जुलाई से लोन के बेस रेट यानी न्यूनतम ब्याज की सीमा 7.5 फीसदी होगी। नए कर्जदारों को लोन कम से 7.5 फीसदी दर पर मिलेगा। एसबीआई ने मुम्बई शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में कहा कि बैंक ने अपनी प्रधान उधारी देर 0.50 फीसद बढाकर 12.25 फीसदी सालाना कर दी है जो अभी तक 11.75 फीसद पर थी। बैंक ने सावधि जमा देरों पर 1.5 फीसदी तब बढा दी है। सबसे ज्यादा वृद्धि 15 से 45 दिनों की परिपक्वता वाली सावधि जमा में की गई है जिसे डेढ प्रतिशत वृद्धि के साथ चार प्रतिशत कर दिया गया है।