सिनसिनाटी (अमेरिका)। भारत की सानिया मिर्जा और रोमानिया की मोनिका नेकुलेस्कू ने वेस्टर्न एंड साउदर्न फाइनेंसियल ग्रुप वुमेन्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में विंबलडन चैम्पियन जो़डी को पराजित किया है।
सानिया-मोनिका ने बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की वानिया किंग और कजाकिस्तान की यारोसलावा श्वेदोवा की जो़डी को कडे़ मुकाबले के बाद 6-3, 1-6, 10-6 से पराजित किया। पहले दौर में सानिया-मोनिका की गैरवरीय जो़डी ने वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाली जेमी हाम्पटन और मेलाने आडिन की अमेरिकी जो़डी को पराजित किया था।
अगले दौर में भारतीय-रोमानियाई जो़डी का सामना बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका और रूस की मारिया किरिलेंको की जो़डी से होगा, जिसने चेक गणराज्य की क्वेता पेश्चके और स्लोवाकिया की काटारीना श्रेबोतनिक की जो़डी को पराजित किया। एकल मुकाबलों में हालांकि सानिया अपनी चुनौती खो बैठी हैं। सानिया को पहले दौर में सर्बिया की बोंजाना जोवानोवस्की ने पराजित किया था।