Sunday, August 22, 2010

हो गई थरूर और सुनंदा पुष्कर की शादी

रविवार को भारत के पूर्व विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर और उनकी दोस्त सुनंदा पुष्कर शादी के बंधन में बंध गए. महीनों तक एक दूसरे की वजह से विवादों में रहने के बाद आखिरकार केरल में उन्होंने खास मलयाली तरीके से शादी की.

सुनंदा पुष्कर की वजह से ही शशि थरूर को अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा. कोच्चि की आईपीएल टीम के लिए शशि थरूर ने सलाहकार के तौर पर काम किया. बाद में खबरें आईं कि इस टीम में सुनंदा पुष्कर का भी हिस्सा है. इसके बाद खासा हंगामा हुआ और दोनों को काफी सफाई देनी पड़ी. लेकिन थरूर का मंत्री पद नहीं बचा. हालांकि दोनों अब भी साथ हैं और जीवन भर साथ रहने की कसमें भी खा चुके हैं.
यह शादी केरल के इलावेंचेरी गांव में शशि थरूर के पैतृक घर में कई रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई. 54 साल के थरूर संयुक्त राष्ट्र में भी अधिकारी रह चुके हैं और अब वह भारत में लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने रविवार सुबह करीब 8.30 बजे नादस्वरम की धमक के बीच दक्षिण भारत में शादी के बंधन का प्रतीक 'थाली' बांधी.
इस मौके पर थरूर ने पारंपरिक मलयाली ड्रेस कुरता और मुंडू पहनी थी, जबकि 48 साल की सुनंदा वेष्टि-मुंडू में एक पारंपरिक मलयाली दुल्हन की तरह सजी हुई थीं. सुनंदा केरल से बहुत दूर भारत के दूसरे सिरे पर स्थित जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. शादी से पहले दोनों ने देवताओं और घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. इनमें शशि थरूर की 94 वर्षीय नानी जयासंकरी अम्मा भी शामिल थीं.
थाली बांधने के बाद दोनों ने एक दूसरे को मालाएं पहनाईं. फिर शशि थरूर ने पुडवा यानी एक नया कपड़ा सुनंदा को दिया जो मातृप्रधान नायर परिवारों की रीत है.
इस शादी में रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया था. हालांकि बड़ी संख्या में मीडिया के लोग भी वहां मौजूद रहे. सुनंदा की ओर से उनके पिता कर्नल पुष्करनाथ दास शादी में शामिल हुए. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ही थरूर की पार्टी की ओर से सबसे वरिष्ठ मेहमान थे. इसके अलावा शशि थरूर की मां लिली थरूर, पहली शादी से उनके बेटे ईशान और कनिष्क और उनकी बहनें सोभा और स्मिता भी इस मौके पर मौजूद रहीं.
Page Three Newspaper-A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
कनाडा की नागरिक सुनंदा की यह तीसरी शादी है. उनके पहले पति संजय रैना एक कश्मीरी थे. उनसे तलाक होने के बाद सुनंदा ने केरल के एक बिजसनमैन सुजित मेनन से शादी की, लेकिन उनकी एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. दूसरी शादी से सुनंदा का एक बेटा है जिसकी उम्र 17 साल है.