Page Three Nespaper-A Simple & Faster Way To Search Matrimonal Needs |
नई दिल्ली। ब्लैकबेरी पर भारतीय सरकार का कडा रूख बरकार है। ब्लैकबेरी निर्माता कंपनी रिम को सरकार ने संदेशो की निगरानी के लिए रियल टाइम की सुविधा की मांग की है।
गुरूवार को इस सिलसिले में सुरक्षा एजेसियों के अधिकारियों व रिम के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने रिम को इस सेवा के जरिए होने वाले संवाद की जानकारी रियल टाइम बेसिस पर उपलब्ध कराने के लिए कहा। सरकार ने इसके लिए रिम को 31 अगस्त तक का समय दिया है यदि रिम तय समय में ऎसा नहीं कर पाती है तो भारत में इसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। जबकि कंपनी ने प्रस्ताव दिया कि निगरानी में रखे जाने मोबाइल नंबर रिम को दिए जाएं और वह 10 दिनों में उनसे जुडी जानकारी उपलब्ध करा देगी। लेकिन सुरक्षा एजेसियां इसके लिए तैयार नहीं है।