Monday, August 23, 2010

'वापस नौकरी में रखो वरना सबको भून दूंगा'

मनीला. फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने पर्यटकों से भरी एक टूरिस्ट बस को हाईजैक कर लिया है। खबर है कि बस में हॉगकांग के 16 से अधिक पर्यटक सवार हैं।

स्थानीय मडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार यह पुलिस अधिकारी भारी हथियारों से लैस है। हालांकि इस पुलिस अधिकारी ने नौ बंधकों जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है को रिहा कर दिया है लेकिन अब भी कई बंधकों को इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने बन्दूक की नोक पर अपह्रत किया हुआ है।
Page Three Newspaer-
A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
राजधानी मनीला की इस घटना को यहां के राष्ट्रीय टीवी चैनल पर लाइव दिखाया जा रहा है।इस पुलिस कर्मी का नाम रोनाल्डो मेंदोज़ा बताया जा रहा है जिसे हाल ही में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। मेंदोज़ा की मांग है कि उसे दुबारा नौकरी पर रखा जाए वरना वो सभी बंधकों को मार देगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेंदोज़ा ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय समय अनुसार 3 बजे तक की मियाद स्थानिया पुलिस को दी थी। बहरहाल यह समय बीत जाने के बाद भी इस बंदूकधारी ने लोगों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया है और वह बार बार मीडिया से सीधे बात करने की मांग रख रहा है।