Sunday, August 22, 2010

कोच के बिना वर्ल्ड कप में गई महिला हॉकी टीम

सेक्स स्कैंडल जैसे विवादों में घिर चुकी भारत की महिला हॉकी टीम बिना कोच के वर्ल्ड कप खेलने निकली. अर्जेन्टीना में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप में उसका का सामना बेहद मजबूत टीमों से है.

सेक्स स्कैंडल के बाद कोच एमके कौशिक की छुट्टी कर दी गई लेकिन टीम के लिए नए कोच की नियुक्ति नहीं की गई. यही वजह है कि शनिवार को महिला हॉकी टीम बिना प्रमुख कोच के वर्ल्ड कप खेलने के लिए अर्जेन्टीना निकल पड़ी. हॉकी वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 30 अगस्त को विश्वविजेता हॉलैंड से है.
Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
बिना कोच वाली टीम की अगुवाई सुरिंदर कौर कर रही है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के पूल ए में है. जहां उसे हॉलैंड के बाद जर्मनी, जापान और न्यूजीलैंड से भिड़ना है. यह सभी टीमें आला दर्जे की मानी जाती हैं. ग्रुप मैचों से पहले भारतीय महिलाओं को अभ्यास मैच में स्पेन, अर्जेन्टीना और इंग्लैंड का सामना करना है.
आलोचक इसे एक शर्मनाक वाकया बता रहे हैं. दो महीने पहले हुए विवाद के बाद संदीप सोमेश को टीम का कोच नियुक्त करने की बात कही गई थी. अब पता चल रहा है कि संदीप मुख्य कोच हैं ही नहीं. यही वजह है कि जुलाई में एशिया कप में चीन जैसी मजबूत टीम को हराकर कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम से वर्ल्ड कप में कम ही उम्मीदें की जा रही हैं. वर्ल्ड कप 28 अगस्त से 11 सितंबर तक खेला जाएगा.