Sunday, August 8, 2010

हां, सुनंदा मेरी मंगेतर: थरूर





मुंबई.आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम में अपनी दोस्‍त सुनंदा पुष्‍कर की हिस्‍सेदारी को लेकर पिछले दिनों विवादों में रहे पूर्व विदेश राज्‍य मंत्री शशि थरूर ने पहली बार कबूल किया है कि सुनंदा उनकी मंगेतर हैं और वह जल्‍द ही उनसे शादी रचाने जा रहे हैं।
Page Three Newspaper- A Simple and Faster way for Matrimonial Search
 शुक्रवार को यहां 16वें ललित दोषी मेमोरियल लेक्‍चर में आए जहां आयोजकों ने कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं को सुनंदा का परिचय थरूर की मंगेतर के तौर पर कराया।
अपने लेक्‍चर की शुरुआत करते हुए थरूर ने कहा कि आयोजकों ने मुझसे कहा था कि पिछले साल डा. अनिल काकोडकर ने अपने लेक्‍चर के दौरान पावरप्‍वाइंट प्रेजेंटेशन दिया था और वह भी इस बार विजुअल प्रेजेंटेशन लाते तो अच्‍छा होता। थरूर ने श्रोताओं की अगली लाइन में बैठीं सुनंदा की ओर से इशारा करते हुए कहा, ‘इसलिए मैं भी अबकी बार ऐसा प्रेजेंटशन लाया हूं।’
गौरतलब है कि थरूर और पुष्‍कर ने हाल में महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न धार्मिक स्‍थलों पर जाकर पूजा-अर्चना की है। ऐसी खबरें आ रही हैं वे 17 अगस्‍त को ओणम के मौके पर शादी रचाने जा रहे हैं।
श्रोताओं के साथ सवाल-जवाब के दौरान थरूर से पूछा गया कि पिछले 50 वर्षों में कौन सी गलतियां हुई हैं। इस पर थरूर का जवाब था, ‘आप मुझे मुश्किल में डालना चाहते हैं। पिछले 50 सालों में हमने कोई गलती नहीं की है। मैं ही एक ऐसा शख्‍स हूं जिसने गलतियां की हैं।’