पटना। बिहार में जमुई जिले के घोरपारन हॉल्ट के पास अज्ञात लुटेरों ने रविवार देर रात हाव़डा-अमृतसर एक्सप्रेस में धावा बोलकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस के अनुसार जस्सीडीह-झाझा रेलखण्ड पर लाहाबन और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात सशस्त्र लुटेरों ने 3049 अप हाव़डा-अमृतसर एक्सप्रेस के दो वातानुकूलित बोगियों समेत पांच में जमकर लूटपाट की। पुलिस के मुताबिक पीडतों ने बताया कि लुटेरों की संख्या 30 से 40 के बीच थी। इस दौरान लुटेरों ने रेलग़ाडी के गार्ड और चालक को भी बंधक बना लिया।
लुटेरों ने विरोध करने वाले यात्रियों की जमकर पिटाई की। मारपीट में 12 से ज्यादा रेल यात्री घायल हो हुए हैं। घायल यात्रियों का इलाज झाझा रेलवे स्टेशन पर किया गया। लूटपाट से गुस्साए यात्रियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इधर, राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने इस घटना में नक्सलियों का हाथ होने से साफ इंकार करते हुए सोमवार को कहा कि लुटेरों को पक़डने के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को त़डके जमुई-किउल रेलखंड पर कुंदर हाल्ट के पास अज्ञात लुटेरों ने हाव़डा से दिल्ली जाने वाली लालकिला एक्सप्रेस में भी जमकर लूटपाट की थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कियुल स्टेशन पर तो़डफो़ड भी की थी।