नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को अल्टो सहित अपने शीर्ष पांच मॉडलों की कारों का सीएनजी वैरिएंट पेश किया ।
कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें अल्टो, वैगन आर, एस्टिलो, एसएक्स4 और ईको के सीएनजी इंजन वाले नए संस्करणों को लांच किया। इन पांच मॉडलों के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 3.23 लाख से 7.47 लाख रूपए के बीच है। कंपनी ने अपनी घटती बाजार हिस्सेदारी को ध्यान में रखकर ये मॉडल पेश किए है।
मारूति सुजुकी के मुख्य कार्यकारी, शिंजो नैकनिशी ने कहा, ""यह अपने आप में पहला उदाहरण है, जब किसी कार निर्माता ने कारखाने में फिट किया हुआ तकनीकी तौर पर बेहतर सीएनजी इंजन वाली कारों को लांच किया है। सीएनजी पर्यावरण अनुकूल है और यह आयातित ईधन पर देश की निर्भरता को भी घटाता है।""
Page Three Newspaper A simple & Faster Way To Searh Real Estate Needs |
हालांकि इन कारों की कीमत पेट्रोल इंजन से अधिक है। दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ऑल्टो 3.23 लाख रूपए, एस्टिलो 4.05 लाख रूपए, वैगन आर 4.11 लाख रूपए, ईको 3.64 लाख रूपए और एसएक्सफोर 7.47 लाख रूपए है।
इस मौके पर पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कहा, ""इस प्रौद्योगिकी को बाजार में लाने के लिए मारूति का यह एक साहसपूर्ण कदम है। आपूर्ति आने के बाद स्वाभाविक रूप से इन कारों की मांग बढे़गी।""