Friday, September 10, 2010

बोर्ड ने माना, दिलहारा से किया था सटोरिये ने संपर्क

कोलंबो. क्रिकेट में फिक्सिंग की फांस खोलने में जुटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंकाई टीम के वरिष्‍ठ खिलाड़ी तिलकरत्‍ने दिलशान को अपने राडार पर लिया है। दिलशान पर सट्टेबाजों से संपर्क रखने का शक है। आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट दिलशान पर नजर रख रही है और संभव है कि उनसे पूछताछ भी की जाए।

PAGE THREE NEWSPAPER
ब्रिटिश अखबार ‘डेली मेल’ का दावा है कि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल ही अपनी रिपोर्ट में दिलशान का नाम लिया था। तब उन्‍हें लंदन में एक नाइट क्‍लब में सटोरिये के साथ देखा गया था। यह बात जून 2009 की है, जब इंग्‍लैंड में टी-20 वर्ल्‍ड कप चल रहा था।
दिलशान के खिलाफ श्रीलंकाई पुलिस ने जांच भी की थी, हालांकि इस बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आने दी गई थी। जांच में पुलिस ने दिलशान के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं किया था। लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ब्रिटिश मीडिया की खबरों को बेबुनियाद बता रहा है।
Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सटोरिए से संपर्क के मामले में दिलशान के खिलाफ किसी तरह की जांच से इंकार किया है। हालांकि बोर्ड ने कहा कि एक सटोरिए ने दिलहारा फर्नांडो से संपर्क जरूर किया था लेकिन इसकी जानकारी आईसीसी को दे दी गई थी।
संगकारा की सफाई
श्रीलंकाई टीम के कप्‍तान कुमार संगकारा ने कहा है कि उनकी टीम के किसी खिलाड़ी का सटोरिये से संबंध नहीं रहा है। यदि इस मामले में टीम के किसी सदस्‍य का नाम आता है तो बोर्ड इसकी जांच करेगा। उन्‍होंने यह भी कहा , 'श्रीलंकाई पुलिस की जांच के दौरान उन्‍होंने दिलशान या किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था। हालांकि 2009 में दिलहारा फर्नांडो से इंग्‍लैंड में एक सटोरिये ने जरूर संपर्क किया था। इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट और आईसीसी को दे दी गई थी।'