PAGE THREE NEWSPAPER |
दिलशान के खिलाफ श्रीलंकाई पुलिस ने जांच भी की थी, हालांकि इस बारे में कोई जानकारी बाहर नहीं आने दी गई थी। जांच में पुलिस ने दिलशान के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं किया था। लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ब्रिटिश मीडिया की खबरों को बेबुनियाद बता रहा है।
Page Three Newspaper- A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs |
हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने सटोरिए से संपर्क के मामले में दिलशान के खिलाफ किसी तरह की जांच से इंकार किया है। हालांकि बोर्ड ने कहा कि एक सटोरिए ने दिलहारा फर्नांडो से संपर्क जरूर किया था लेकिन इसकी जानकारी आईसीसी को दे दी गई थी।
संगकारा की सफाईश्रीलंकाई टीम के कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि उनकी टीम के किसी खिलाड़ी का सटोरिये से संबंध नहीं रहा है। यदि इस मामले में टीम के किसी सदस्य का नाम आता है तो बोर्ड इसकी जांच करेगा। उन्होंने यह भी कहा , 'श्रीलंकाई पुलिस की जांच के दौरान उन्होंने दिलशान या किसी और खिलाड़ी का नाम नहीं लिया था। हालांकि 2009 में दिलहारा फर्नांडो से इंग्लैंड में एक सटोरिये ने जरूर संपर्क किया था। इसकी जानकारी टीम मैनेजमेंट और आईसीसी को दे दी गई थी।'