Page Three Newspaper- A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs |
Page Three is a leading Hindi Daily Newspaper of Uttrakhand,Published from Dehradun,Pauri,Almora and Haridwar.Page Three is having good Readership in Uttrakhand and its near-by state.our e-paper is readable around the Globe with the help of Internet on COMPUTER AS-WELL-AS ON MOBILE Phones at www.page3news.mobi. Classified advertisement in any categories can be booked and posted here at www.page3news.in Email- advertisement@page3news.in
Friday, September 10, 2010
भारतीय जेलों से इस वर्ष 128 पाक कैदी रिहा हुए
नई दिल्ली। सरकार ने इस वर्ष अब तक 128 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया है। उन्हें अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपा गया।
गुजरात की जेलों में बंद 58 मछुआरों को रिहा करने का आदेश गुरूवार को जारी किया गया। पाकिस्तान सरकार की तरफ से 43 मछुआरों की सूची सौंपी गई थी लेकिन उनमें से केवल सात को ही छो़डा जा सकेगा। उन सातों को रिहाई का आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने संकेत दिया है कि वह 15 सितम्बर को ही उन्हें देश में प्रवेश करवा सकेंगे। इन सात मछुआरों के अलावा तीन अन्य मछुआरे जो गुजरात की जेलों में बदं हैं, उन्हें भी 15 सितम्बर को ही वापस भेजा जाएगा। गौरतबल है कि इन मछुआरों के अलावा पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर से सात- सात, राजस्थान से एक और दिल्ली के दो कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इन कैदियों को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को 15 सितम्बर को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही देश से इस वर्ष रिहा किए जाने वाले पाकिस्तानी कैदियों की संख्या 213 तक पहुंच जाएगी।