Tuesday, September 14, 2010

जाट आरक्षण उग्र हुआ, हिसार में कफ्र्यू, दो की मौत

हिसार। हरियाणा के हिसार जिले में आरक्षण की मांग को लेकर जाटों के आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके बाद शहर में कफ्र्यू लगा दिया गया है। इस दौरान पुलिस-आंदोलनकारी झ़डपों में दो लोगों के मारे जाने की भी खबर है।

Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Matrimonial Needs
स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सेना की मदद मांगी गई है। अन्य पिछ़डा वर्ग में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय के लोग सोमवार से ही आंदोलन कर रहे हैं। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को चंडीगढ़-हिसार हाइवे पर जाम लगा दिया। रोडवेज की बसों ने एहतियात के तौर पर संचालन स्थगित कर दिया है। हिसार से 25 किलोमीटर दूर उकलाना में आंदोलनकारियों ने एक मालग़ाडी रोकने की कोशिस की। इस दौरान हुई झ़डप में दो लोगों की मौत हो गई। आंदोलनकारियों ने हिसार शहर के नजदीक मेयर गांव में सरकारी बैंक की एक शाखा में आग लगा दी और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई है।
इससे पूर्व सोमवार को आंदोलनकारियों ने हाइवे संख्या 10 को जाम कर बसों और अन्य वाहनों में आगजनी और तो़डफो़ड की थी। बाद में पुलिस ने हाइवे को आंदोलनकारियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए गोलियां चलाई थीं, जिसमें एक व्यक्ति मारा गया था और कई घायल हुए थे। हरियाणा सरकार ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक का वहां से तबादला कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और मामले में जांच के आदेश दिए हैं।