Tuesday, September 14, 2010

धूं धू कर जल रहा है हिसार, रेल पटरी पर आंदोलनकारियों का कहर


Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
  हिसार. जाट आरक्षण आंदोलन से हरियाणा का हिसार जिला बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आंदोलनकारियों ने हिसार के टोहाणा में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया है। जिसके कारण दिल्ली-फिरोजपुर रेल मार्ग प्रभावित हुआ है। स्थिति को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए आज सेना को बुला लिया गया। जिले के कई संवदेनशील इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

आंदोलन समर्थकों पर कल पुलिस फायरिंग किए जाने के बाद आंदोलन ने उग्र रुप धारण कर लिया। पुलिस फायरिंग में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। आंदोलनकारियों ने एक बैंक की शाखा, पेट्रोल पंप और कई वाहनों को जला दिया। सड़क और रेल यातायात जाम होने से हजारों लोग रास्ते में फंसे हुए हैं। हिसार-भिवानी रेलवे मार्ग और हिसार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट युद्धवीर सिंह ख्याली ने बताया कि सभी संवेदनशील क्षेत्नों में कफ्यरू लगाने के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए सेना को बुला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जानमाल सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार के जाट समुदाय के लोगों ने कल मयार गांव से अपना आंदोलन शुरु किया था। उनका आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारी हिसार के पूर्व पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव को फायरिंग किए जाने पर तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Matrimonial Needs

राज्य सरकार ने श्री यादव को हटा दिया है और उनके तथा अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जो उस समय वहां मौजूद थे, के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

हरियाणा सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच हिसार के मंडलायुक्त करेंगे। मंडलायुक्त को मामले की जांच कर एक माह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।