नैनीताल: शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान ने बाजारों की सूरत बदल कर रख दी है। बाजार की पतली गलियां व सड़कों के किनारे लगाया गया सामान गायब हो गया है। नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाया गया पक्का ढांचा व्यापारियों ने खुद ही हटा लिया है। पुलिस व प्रशासन की इस पहल से भले ही दुकानदार नाखुश हों, लेकिन पर्यटक व स्थानीय लोग बेहद खुश है।
सोमवार को भी एसडीएम जीवन सिंह नागन्याल के नेतृत्व में पुलिस व पालिका की टीम ने तल्लीताल क्षेत्र के हल्द्वानी रोड व मल्लीताल क्षेत्र के बड़ा बाजार, गाड़ी पड़ाव के अलावा अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। टीम के आने से पूर्व कई दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया। टीम के साथ कुछ दुकानदारों की बहस भी हुई लेकिन उनकी एक नहीं चली। बकौल एसडीएम अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और और संबंधित दुकानदार का सामान जब्त कर लिया जाएगा। अभियान में प्रशिक्षु आइएएस शमीम बंसल, तहसीलदार विवेक राय, सीओ अरुणा भारती, पालिका कर अधीक्षक राजदेव जायसी, कोतवाली प्रभारी बृजभूषण जुयाल, एसआई कैलाश जोशी व हेम पंत व अन्य पुलिस व पालिका कर्मी शामिल थे।
47 दुपहिया वाहनों का चालान, चार सीज
नैनीताल: पुलिस का बगैर हेलमेट व तेज गति से दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। सोमवार को तल्लीताल थानाध्यक्ष जगदीश देउपा, एसआई हरीश अधिकारी व राहुल राठी, मल्लीताल कोतवाली प्रभारी बृजभूषण जुयाल, एसआई कैलाश जोशी, हेम पंत व डीआर आर्य ने 47 दुपहिया वाहनों का चालान कर करीब पांच हजार जुर्माना वसूला। चार दुपहिया वाहनों को सीज किया गया।
सोमवार को भी एसडीएम जीवन सिंह नागन्याल के नेतृत्व में पुलिस व पालिका की टीम ने तल्लीताल क्षेत्र के हल्द्वानी रोड व मल्लीताल क्षेत्र के बड़ा बाजार, गाड़ी पड़ाव के अलावा अन्य बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। टीम के आने से पूर्व कई दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिया। टीम के साथ कुछ दुकानदारों की बहस भी हुई लेकिन उनकी एक नहीं चली। बकौल एसडीएम अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और और संबंधित दुकानदार का सामान जब्त कर लिया जाएगा। अभियान में प्रशिक्षु आइएएस शमीम बंसल, तहसीलदार विवेक राय, सीओ अरुणा भारती, पालिका कर अधीक्षक राजदेव जायसी, कोतवाली प्रभारी बृजभूषण जुयाल, एसआई कैलाश जोशी व हेम पंत व अन्य पुलिस व पालिका कर्मी शामिल थे।
47 दुपहिया वाहनों का चालान, चार सीज
नैनीताल: पुलिस का बगैर हेलमेट व तेज गति से दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। सोमवार को तल्लीताल थानाध्यक्ष जगदीश देउपा, एसआई हरीश अधिकारी व राहुल राठी, मल्लीताल कोतवाली प्रभारी बृजभूषण जुयाल, एसआई कैलाश जोशी, हेम पंत व डीआर आर्य ने 47 दुपहिया वाहनों का चालान कर करीब पांच हजार जुर्माना वसूला। चार दुपहिया वाहनों को सीज किया गया।