Friday, November 18, 2022

भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट 'विक्रम-एस' तीन सैटेलाइट्स को लेकर अंतरिक्ष यान से रवाना

भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट 'विक्रम-एस' तीन सैटेलाइट्स को लेकर शुक्रवार को अंतरिक्ष यान से रवाना हुआ. छह मीटर लंबे  विक्रम-एस का नाम स्पेस प्रोग्राम के जनक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है. इसे साढ़े 11 बजे लॉन्च किया गया.

अमेरिका में एक प्राइवेट कंपनी स्पेस एक्स जिस तरह अंतरिक्ष विज्ञान में अपना लोहा मनवा रही है, उसी तरह जल्द ही भारत में एक प्राइवेट कंपनी इतिहास रचने के करीब है।

विस्तृत समाचार के लिए यहाँ जाएं >>