अल्मोड़ा में हैंडलूम एंड हेंडीक्राफ्ट थीम आजीविका महोत्सव CM Dhami inaugurated the aajeevika mahotsav in Almora
गत शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा के हवालबाग पहुंचे।
उन्होंने वहां हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट थीम से आयोजित आजीविका महोत्सव का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने वहां 39 करोड़ 86 लाख 19 हजार की 21 योजनाओं का लाकार्पण व 258 करोड़ 73 लाख 35 हजार की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया।
अब हवालबाग में रूरल बिजनेस इंक्यूबेटर लोगों को स्वरोजगार में मदद कर रहा है।सरकार डिजिटल मार्केटिंग का प्लेटफार्म दिए जाने के प्रयास कर रही है ।
अगले एक दशक में उत्तराखंड को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जाएगा। यह सपना प्रधानमंत्री मोदी ने देखा है, जिसे हम सबको मिलकर पूरा करना है।
पूरा समाचार हमारे डिजिटल इ-पेपर पर पड़ने के लिए क्लिक करें