Wednesday, March 31, 2010

अल्मोडा में, शराब की 39 दुकानों से मिला 41 करोड़ 80 लाख का राजस्व

अल्मोड़ा : जिले में लाटरी पद्धति पर आधारित प्रणाली से देशी-अंग्रेजी शराब की 42 दुकानों में से 39 दुकानों का आवंटन किया गया। तीन दुकानों में कोई आवेदन न होने से आवंटन नहीं हो सका। 39 दुकानों में इस वर्ष 41 करोड़ 80 लाख 31 हजार 432 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
जबकि पिछले वर्ष यह राशि 33 करोड़ 9 लाख 1 हजार 382 रुपए थी। इस प्रकार इस वर्ष 7 करोड़ 99 लाख 30 हजार 50 रुपए का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि 3 दुकानों के आवंटन के बाद यह धनराशि 44 करोड़ 28 लाख 76 हजार 3 रुपया हो जाएगी। विगत वर्ष की तुलना में 9 करोड़ अधिक राजस्व मिलेगा। जिन दुकानों के लिए आवेदन नहीं आए, उसमें कफड़ा, द्वाराहाट, मासी की दुकानें शामिल हैं। जिनमें 17 विदेशी व 22 देशी शराब की दुकानों का आवंटन किया गया।
अंग्रेजी शराब की 17 दुकानों से सर्वाधिक 154 आवेदन पनुवानौला के लिए आए। न्यूनतम 1 आवेदन भिकियासैंण के आया। इसी प्रकार देशी शराब की 22 दुकानों में सोमेश्वर के लिए 187 सर्वाधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। मजखाली के लिए न्यूतनम 2 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। बाड़ेछीना की दुकान एक महिला माया साह के नाम लाटरी पद्धति से निकाली गई।
इस लाटरी पद्धति से आवंटित हुई कार्रवाई प्रात:काल से ही शुरू हो गई। दोपहर बाद तक जारी रही। इस मौके पर जिलाधिकारी सुव‌र्द्धन, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके, अपर जिलाधिकारी राजीव साह, उपजिलाधिकारी एनएस डांगी, पुलिस उपाधीक्षक रामशरण जयंत, जिला आबकारी अधिकारी कामेश्वर प्रसाद पांडे, जिला सूचना अधिकारी दीपक जोशी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस महकमा, आबकारी महकमा व जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदनकर्ता मौजूद थे।