Wednesday, March 24, 2010

पोर्न वेबसाइटों पर खूब बिक रहे हैं नित्यानंद

सेक्स स्कैंडल में फंसे स्वामी नित्यानंद का नाम अब एक और तमिल अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले कई दिनों से मीडिया में खबर है कि दक्षिण की एक और प्रसिद्ध अभिनेत्री युवरानी के साथ भी स्वामी का सेक्स वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
2 मार्च को रंजीता के साथ सेक्स वीडियो के प्रसारण के बाद से ही स्वामी जी के बारे में नित नई-नई बातें सामने आ रही हैं। पहले स्वामी जी ने ट्विटर पर ट्रेंडी टॉपिक बन कर सचिन को भी चर्चा के मामले में पीछा छोड़ दिया अब उनके सेक्स वीडियो इंटरनेट पर खूब बिक रहे हैं।
कई पोर्न वेबसाइट पर इन दिनों स्वामी जी और युवरानी का सेक्स वीडियो डॉउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। कई वेबसाइट्स तो होम पेज पर स्वामी नित्यानंद एंड युवरानी सेक्स वीडियो फुल डॉउनलोड के नाम से बेच रही हैं।
हो सकता है स्वीमी जी के सेक्स स्कैंडल के सामने आने के बाद उनकी बनी छवि को यह वेबसाइट भुनाना चाहती हों लेकिन मामला यह है कि एक और अभिनेत्री के साथ नाम जुड़ने के बाद स्वामी जी फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं।तमिलनाडु पुलिस पहले ही उनपर कई संगीन अपराधों के लिए मामला दर्ज कर चुकी है। स्वामी जी कई बार टीवी पर आकर अपनी सफाई भी दे चुके हैं। लेकिन इसी बीच युवरानी और उनका सेक्स वीडियो आने के बाद मामला फिर गर्म हो गया है।