भारत-पाक सीमा से (फिरोजपुर सेक्टर). बीएसएफ की महिला जवानों को पंजाब से लगी भारत-पाक सीमा की चौकियों पर रात में भी ड्यूटी पर तैनात किया जा रहा है। हालांकि रात में कंटीले तारों के पास गश्त का काम अभी उन्हें नहीं दिया गया है।
फिरोजपुर सेक्टर की एक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की महिला जवानों रेखा और नीतू ने बताया कि जब उन्हें रात की ड्च्यूटी के लिए कहा गया तो उनका जोश दोगुना हो गया। रेखा ने कहा कि बीएसएफ में भर्ती होने के दिन से वे चाहती थीं कि रात को ड्यूटी देने का मौका मिले।
बीएसएफ के आईजी हिम्मत सिंह ने बताया कि छह माह में सभी 600 महिला जवान रोटेशन में रात की ड्यूटी देना शुरू कर देंगी। सीमा चौकियों पर इनके लिए अलग से बैरकों का निर्माण किया जा रहा है। जहां-जहां पर निर्माण पूरा हो गया है वहां उन्हें रात की ड्यूटी में लगाया गया है।
कुछ महिला जवानों ने बताया कि अभी भले ही उन्हें केवल सीमा चौकी की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है पर वे जल्द ही खुद को साबित करके अन्य जगह भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा देंगी। महिला जवान फिलहाल दो-दो के समूह में तीन-तीन घंटे की ड्यूटी दे रही हैं।