वाशिंगटन दैनिक भास्कर समूह के ‘94.3 माय एफएम’ रेडियो चैनल को अगले महीने अमेरिका के लास वेगास में एक समारोह के दौरान ‘एक्सीलेंस इन ब्रॉडकास्टिंग अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्रॉडकास्टर्स (एनएबी) ने ‘94.3 माय एफएम’ के बारे में कहा है कि देश के 17 शहरों में फैले नेटवर्क के जरिए वह समाज को अनवरत सेवाएं दे रहा है।
‘94.3 माय एफएम’ ने बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर, वस्त्र दान अभियान, जल संरक्षण अभियान, बेसहारा बच्चों व वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के लिए विशेष मदद के कार्यक्रम संचालित किए हैं। दस दिवसीय वस्त्र दान अभियान के तहत संपन्न परिवारों से गर्म कपड़े इकट्ठे कर तीन शहरों के 10 हजार से अधिक गरीब परिवारों में बांटे गए हैं। ‘94.3 माय एफएम’ को यह अवार्ड लास वेगास में 10 से 15 अप्रैल के बीच होने वाले ‘2010 एनएबी शो’ में दिया जाएगा। 2008 में यह अवार्ड एनडीटीवी को मिल चुका है। ‘94.3 माय एफएम’ के साथ यह अवार्ड श्रीलंकाई रेडियो ‘श्री एफएम’ को भी मिलेगा।
‘श्री एफएम’ ने स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी देने वाले कई कार्यक्रम पेश किए। एनएबी इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टिंग एक्सीलेंस अवार्डस की स्थापना ऐसे रेडियो या टीवी स्टेशनों को सम्मानित करने के लिए किया गया है, जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।