Monday, August 9, 2010

सेना के 33 लापता जवानों का कोई सुराग नहीं, बचाव कार्य जारी

जम्मू। लेह में बादल फटने से हुई तेज बारिश और उसके बाद आई बाढ में सियाचिन ग्लैशियर के पास लाइन आफ कंट्रोल (एलओसी) पर तैनात बिहार रेजीमेंट के 33 जवान बह गए है। इन जवानों तीन जूनियर कमिशन अधिकारी (जेसीओ) भी शामिल है। जवानों के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर बहने की आशंका है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि एलओसी के पास तुटोक में तैनात जवानों का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। शुक्रवार रात से ही ये जवान लापता है। जवानों के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की ओर बहने की आशंका के मद्देनजर सेना ने इस मामले में पाकिस्तानी अधिकारियों से मदद मांगी है।
अधिकारी ने बताया कि हालांकि सेना के जवान बाढ के हालात से निपटने में सक्षम है, लेकिन 48 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद इनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। जम्मू-कश्मीर के लेह में बादल फटने के कारण मरने वालों की संख्या बढकर 150 हो गई है जबकि 500 से अधिक अभी भी लापता है राज्य के लद्दाख स्थित लेह में गुरूवार को आई इस प्राकृतिक विपदा के कारण भारी तबाही हुई है। हालांकि वहां चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान तेज कर दिया गया है।