Thursday, August 12, 2010

जाति आधारित जनगणना के तरीके पर फैसला जल्द : मुखर्जी

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना कब और कैसे होगी, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द फैसला करेगा। लोकसभा में मुखर्जी ने कहा, ""जाति आधारित जनगणना कब और कैसे की जाएगी, इस पर विचार किया जा रहा है। इसकी औपचारिक रूप से व्यवस्था की जाएगी। इस बारे में मंत्रिमंडल फैसला करेगा।

जब मंत्रिमंडल इस पर कोई फैसला करेगा तो हम इसकी जानकारी देंगे।"" उनका यह बयान विपक्षी दलों के हंगामा के बाद आया। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों ने इस मसले पर जमकर हंगामा किया।