Monday, August 9, 2010

जुलाई महीने में कारों की बिक्री का बना रेकॉर्ड

नई दिल्ली : घरेलू बाजार में जुलाई महीने में सभी तरह के वाहनों की रेकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले गाड़ियों की बिक्री 31.50 फीसदी बढ़कर 12,37,461 इकाई पहुंच गई।
भारतीय वाहन निर्माता संघ (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2010 में कुल 12,37,461 वाहन बिके, जो इससे पिछले साल के इसी माह की तुलना में 31.50 फीसदी अधिक है। पिछले साल जुलाई में कुल 9,41,070 गाड़ियां बिकी थीं।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने संवाददाताओं से कहा, मॉडलों के पेश होने, ग्रामीण क्षेत्रों में कंपनियों के प्रवेश के साथ वित्त की सुविधा से जुलाई में कारों, स्कूटर और मोपेड की ज्यादा बिक्री हुई है। इससे पहले, सर्वाधिक वाहनों की बिक्री इस वर्ष मार्च महीने में हुई थी। उस दौरान 12,26,944 वाहन बिके थे।
जुलाई के दौरान कारों की कुल बिक्री बढ़कर 1,58,764 पर पहुंच गई, जबकि इसी साल मार्च में 1,55,600 कारें बिकी थीं। जुलाई माह की बिक्री पिछले साल के जुलाई से 37.95 फीसदी यानी 1,15,084 कार अधिक है।
संबंधित महीने के दौरान मारुति सुजुकी की बिक्री 26.83 फीसदी बढ़कर 76,111 इकाई रही, जबकि ह्यूंडई की बिक्री 24.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 28,811 गाड़ियां रही। इसी प्रकार इस दौरान टाटा मोटर्स की बिक्री में सर्वाधिक 69.31 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जुलाई में टाटा मोटर्स ने कुल 24,613 कारें बेचीं।