श्रीनगर। पुलिस की गोलबारी में घायल एक अन्य युवक की मौत होने के बाद कश्मीर घाटी में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई। तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने श्रीनगर में सोमवार को कफ्र्यू लगा दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिदा नबी लोन (20 वर्ष) पिछले हफ्ते सुरक्षा बलों के साथ हुए झ़डप में घायल हुआ था। रविवार रात अस्पताल में उसकी मौत हो गई। लोन की मौत से घाटी में 11 जून से शुरू हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर में हिंसा को रोकने के लिए कफ्र्यू लगाया गया है। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, काकपोरा और कुलगाम में सुरक्षा संबंधी उपाय किए गए हैं जबकि सोपोर में कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
उन्हेंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर, बारामूला, हंडवारा और कुपवारा में सख्ती नहीं की गई है। कट्टर अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने सोमवार को बंद का आह्वान किया है। गिलानी के समूह द्वारा जारी नए प्रतिरोध कैलेंडर में लोगों से रविवार को आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने और सप्ताह के बाकी दिन विरोध प्रदर्शन करने और बंद रखने को कहा गया है।
कश्मीर घाटी में पिछले 50 दिनों से हिंसा जारी है।