नई दिल्ली। भारत में त्यौहारों के दौरान पाकिस्तान के आतंकवादी हमले की योजना बना रहे है। खुफिया खबरों के बाद देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। केन्द्र सरकार ने राज्यों से कहा कि वे रमजान, रक्षाबंधन, ईद उल फितर और ओणम त्यौहारों के दौरान आतंकवादी संगठनों विशेषक रूप से लश्कर ए तैयबा के हमले के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए हरसंभवन कदम उठाए। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने राज्यों को भेजी सलाह में कहा कि वे निगरानी और सर्तकता बढा दे तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर प्रकार के कदम उठाए क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते है।
मंत्रालय ने दिल्ली, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों से कहा है कि वे संवेदनशील जगहों पर ज्यादा बल लगाए। सूत्रों ने कहा कि इसके देखते हुए सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। राज्यों ने भी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए है। रक्षा बंधन 24 अगस्त, ओणम 23 अगस्त, ईद 13 सितंबर को मनाई जाएगी । भेजी गई सलाह में बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और पार्क के अलावा अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर अधिक निगरानी और सतर्कत बरतने के लिए कहा गया है।