गुजरात की जेलों में बंद 58 मछुआरों को रिहा करने का आदेश गुरूवार को जारी किया गया। पाकिस्तान सरकार की तरफ से 43 मछुआरों की सूची सौंपी गई थी लेकिन उनमें से केवल सात को ही छो़डा जा सकेगा। उन सातों को रिहाई का आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने संकेत दिया है कि वह 15 सितम्बर को ही उन्हें देश में प्रवेश करवा सकेंगे। इन सात मछुआरों के अलावा तीन अन्य मछुआरे जो गुजरात की जेलों में बदं हैं, उन्हें भी 15 सितम्बर को ही वापस भेजा जाएगा। गौरतबल है कि इन मछुआरों के अलावा पंजाब और जम्मू एवं कश्मीर से सात- सात, राजस्थान से एक और दिल्ली के दो कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इन कैदियों को अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी अधिकारियों को 15 सितम्बर को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही देश से इस वर्ष रिहा किए जाने वाले पाकिस्तानी कैदियों की संख्या 213 तक पहुंच जाएगी।
![]() |