Saturday, September 11, 2010

इंग्लैंड से पाक को मिली एक और हार

चेस्टर ली स्ट्रीट [इंग्लैंड]। विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीवन डेविस और जोनाथन ट्राट के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को 24 रन से शिकस्त दी। सुबह बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ जिससे मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 41 कर दी गई।

Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Matrimonial Needs

इंग्लैंड ने टास गंवाने के बाद अच्छी शुरुआत की और छह विकेट पर 274 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 250 रन ही बना सकी, जिसमें कामरान अकमल ने 43 गेंद में आक्रामक 53 रन बनाए। इस जीत से इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीस्वेटर की जगह टीम में शामिल किए गए डेविस ने पाकिस्तान की लचर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाया और 67 गेंद पर 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए जबकि ट्राट ने 78 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने 58 रन देकर चार विकेट लिए।
रवि बोपारा ने अंतिम क्षणों में 27 गेंद पर 35 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें तीन छक्के भी शामिल हैं। इनमें से एक छक्का उन्होंने उमर गुल की गेंद पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में लगाया। गुल ने केवल छह ओवर में 67 रन दिए। पाकिस्तान की टीम स्पाट फिक्सिंग के आरोपों के कारण तीन खिलाड़ियों के निलंबन से उबरकर क्रिकेट पर अपना ध्यान देने की कोशिश कर रही है और अब तक के दौरे में यह उसका बेहतरीन प्रदर्शन कहा जा सकता है क्योंकि इस मैच में उसने कड़ी चुनौती पेश करने का प्रयास किया। इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने 45 गेंद पर 41 रन बनाकर पारी की अच्छी नींव रखी। उन्होंने गुल पर मिडविकेट और अजमल की चौथी गेंद पर मिड आन पर छक्का जमाया।
Page Three Newspaper-
A Simple & Faster Way To Search Real Estate Needs
जब स्ट्रास और डेविस का दबदबा था तब अनुभवी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले पांच ओवर में केवल नौ रन दिए जबकि दूसरे छोर से अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद इरफान ने अपने पहले ओवर में ही 17 रन लुटा दिए। मध्यम गति के गेंदबाज अब्दुल रज्जाक को अंतिम एकादश में नहीं रखने के कारण शाहिद अफरीदी ने छठे ओवर से ही मोहम्मद हफीज के रूप में स्पिन आक्रमण लगा दिया था, लेकिन वह भी डेविस पर अंकुश नहीं लगा पाए जिन्होंने 47 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक तेजी दिखाई। अजमल ने स्ट्रास को बोल्ड करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई।
डेविस को आखिर में इसी स्पिनर ने आउट किया। उन्होंने गेंद कट करने के प्रयास में विकेटकीपर कामरान अकमल को कैच थमाया। पाल कोलिंगवुड ने अजमल का अगला शिकार बनने से पहले 14 रन बनाए जबकि इसी गेंदबाज ने ट्राट की गिल्लियां बिखेरी। इरफान ने केवल 5.3 ओवर किए और 37 रन दिए। इसके बाद वह ऐंठन के कारण पवेलियन चले गए। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 3-1 और टी-20 सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करके पांच मैचों की वनडे सीरीज में भाग ले रहा है।